राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 मामले में देर रात तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम आवास पर उच्चस्तरीय मीटिंग की, जिसमें शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और उच्च स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया। इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली बर्खास्त होंगे और पेपर लीक में शामिल कर्मचारियों को निलंबित किया जाएगा। इसके अलावा मीटिंग में यह भी फैसला किया गया कि रिटायर्ड हाईकोर्ट न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन होगा जो यह बताएंगी की प्रदेश में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में नकल पर रोक कैसे लगाई जाये।
REET 2021 पेपर लीक होने के बाद प्रदेशभर के बेरोजगारों ने राज्य सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है। इसी बीच शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने कहा है कि REET 2021 को लेकर सीबीआई जांच नहीं करवाई जाएगी। शिक्षा मंत्री ने एसओजी की जांच पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि एसओजी अच्छे तरीके से काम कर रहीं हैं। बोर्ड परीक्षाओं पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं का कार्यक्रम तय है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोरोना के केस बढ़ते हैं तो बोर्ड परीक्षाओं की तारीख में बदलाव या फेरबदल भी किया जा सकता है।