जयपुर | राज्य सरकार ने सभी विभागों में ट्रांसफर पर लगी रोक को हटा दिया है। प्रशासनिक सुधार विभाग ने आज प्रदेश के सभी विभागों में ट्रांसफर पर लगी पाबंदी को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। ट्रांसफर पर लगी पाबंदी हटने से प्रदेशभर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खुशी की लहर छा गई हैं। प्रदेश के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी कई महीनों से ट्रांसफर पर लगी पाबंदी के हटने का इंतजार कर रहें थे।
आपकों बता देते हैं कि विधायकों की डिजायर के आधार पर कर्मचारियों का ट्रांसफर होगा। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रांसफर के लिए आवेदन ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन। आपकों यह भी बता देते हैं कि ट्रांसफर पर पाबंदी हटाने की समय सीमा तय नहीं की है, प्रशासनिक सुधार विभाग के आदेश के अनुसार अगले आदेशों तक ट्रांसफर से पाबंदी हटाई है। इस आदेश के बाद अब शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों में बड़ी संख्या में ट्रांसफर का रास्ता साफ हो गया हैं।