अजमेर | राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 के ऑनलाइन आवेदन तिथियों में संशोधन किया गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभ्यर्थियों के हित में आवेदन तिथियों में संशोधन करते हुए चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि 16 मई 2022 रात्रि 12 बजे तक तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 मई 2022 रात्रि 12 बजे तक बढाई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर ये भी है कि आवेदकों को आवेदन पत्र में ऑनलाइन सुधार करने के लिए 23 मई से 25 मई 2022 तक एक अवसर दिया जावेगा। आपकों बता देते हैं कि अभ्यर्थी अपने आवेदन में नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, परीक्षा स्तर, फोटो हस्ताक्षर एवं मोबाइल नम्बर में संशोधन नहीं कर पायेंगे। किंतु उक्त के अतिरिक्त आवेदन पत्र में भरी गई शेष सभी प्रविष्टियों में केवल एक बार संशोधन कर सकेंगे। आपकों यह भी बता देते हैं कि संशोधन की प्रक्रिया/निर्देश 22 मई को REET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये जायेगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे संशोधन करने से पहले REET की वेबसाइट पर जारी लिंक reetraj2022 पर निर्देशों को जरूर पढ़ लेवें और REET वेबसाइट से अपडेट रहें। REET लेवल प्रथम एवं द्वितीय के अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अंतिम तिथि की प्रतीक्षा करने से पहले ही पूर्ण कर लेवें।