अजमेर | राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए टीएसपी एवं नॉन टीएसपी एरिया के पदों पर भर्ती हेतु 18 मई 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन की अवधि 23 मई से 21 जून 2022 तक रखी गयी। अभ्यर्थियों को बता देते हैं कि विभाग द्वारा भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाने के साथ ही टीएसपी क्षेत्र में मैथ्स सब्जेक्ट के लिए भी पदों का वर्गीकरण भिजवाया गया है जबकि पहले जारी विज्ञापन टीएसपी क्षेत्र में मैथ्स सब्जेक्ट के पद विज्ञापित नहीं किये गये थे। अभ्यर्थियों को सूचित कर देते हैं कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून 2022 तक बढ़ायी गयी है। उक्त पदों के सभी सब्जेक्ट्स के वर्गवार वर्गीकरण के लिए शुद्धि पत्र राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जिसे अभ्यर्थी आरपीएससी की वेबसाइट पर देख सकते है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन भरना सुनिश्चित करें।