प्रदेश के लाखों परीक्षार्थी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET) 2022 लेवल प्रथम एवं द्वितीय स्तर के परिणाम का इंतजार कर रहें हैं। REET का परिणाम जारी नहीं होने के कारण प्रदेश में 46500 पदों पर होने वाली अध्यापक भर्ती की प्रक्रिया में भी देरी हो रही हैं। प्रदेशभर के बेरोजगारों ने मांग की है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को रीट का परिणाम शीघ्र जारी करना चाहिए ताकि अध्यापक लेवल-1 एवं अध्यापक लेवल-2 की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सके।
REET-2022 Official Website-
उधर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा है कि हम शिक्षक भर्ती के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि रीट के परिणाम के बाद ही शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ हो सकती है। प्रदेश में शिक्षक भर्ती की परीक्षा माह जनवरी में प्रस्तावित है।