जयपुर | प्रदेश में 46,500 पदों के लिए अध्यापक भर्ती लेवल-1 एवं अध्यापक भर्ती लेवल-2 की परीक्षा परीक्षा 4 और 5 फरवरी को होना प्रस्तवित हैं लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग ने भर्ती की अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को नहीं भेजी हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का कहना है कि हम भर्ती की अभ्यर्थना की प्रतीक्षा में। जैसे ही शिक्षा विभाग के द्वारा भर्ती की अभ्यर्थना मिलेगी, परीक्षण कर अध्यापक भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अगर अभ्यर्थना में देर हुई तो तय समय पर भर्ती परीक्षा कराना मुश्किल होगा। अभ्यर्थना में देरी होने पर 4 और 5 फरवरी को होने वाली परीक्षा को कुछ दिन आगे खिसकानी पड़ सकती है। आपकों बता देते हैं कि लाखों अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया की प्रतीक्षा कर रहें हैं। अध्यापक भर्ती लेवल-1 एवं अध्यापक भर्ती लेवल-2 की तैयारी कर रहें अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी लगातार जारी रखें। उधर बेरोजगारों द्वारा लेवल-1 और लेवल-2 में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग लगातार जारी है। अब आगे आने वाला समय ही बताएगा कि राज्य सरकार पदों की संख्या में वृद्धि करती है या नहीं।