अजमेर | राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 28 एवं 29 जनवरी 2023 को आयोजित की जाने वाली संरक्षण अधिकारी (महिला अधिकारिता विभाग) एवं वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के सामान्य ज्ञान ग्रुप-C एवं ग्रुप-D हेतु आवंटित परीक्षा जिला की जानकारी अभ्यर्थी आज (22 जनवरी 2023) से SSO Portal पर लॉगिन कर प्राप्त कर लेवें। परीक्षार्थियों को बता देते हैं कि Admit Card परीक्षा से 3 दिन पहले आरपीएससी की वेबसाइट एवं SSO Portal पर अपलोड किये जायेंगे।
आवंटित जिला देखने का लिंक
https://recruitment.rajasthan.gov.in/knowlocationservlet