जयपुर | प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल-1) सीधी भर्ती परीक्षा-2022 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल-2) सीधी भर्ती परीक्षा-2022 की प्रारम्भिक उत्तर कुंजी और मास्टर प्रश्न पत्र राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट से उत्तर कुंजी और मास्टर प्रश्न पत्र डाउनलोड कर लेंवे। यदि किसी अभ्यर्थी को इन उत्तर कुंजी से आपत्ति है तो वे 20 मार्च से 22 मार्च 2023 तक अपनी ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्ति दर्ज करें। अपनी आपत्ति दर्ज करवाते समय परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि आपत्तियों के लिए पोर्टल पर Standard, Authentic पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाइन संलग्न करें। अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी समय-समय पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।