प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 लेवल-1 का परिणाम जारी, परीक्षार्थी यहाँ चेक करें अपना परिणाम


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 लेवल-1 का परीक्षा परिणाम एवं Final Answer Key अभ्यर्थी नीचे दी गई ऑफिसियल वेबसाइट से देखें।

Result Official website

https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=ApBuI6wdvnNKC6MoOgFsfXwFRsE7cKLr#

चयनित अभ्यर्थियों को बता देते हैं कि अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जो सूचियां जारी की गई है वे पूर्णतया अस्थाई व अनन्तिम है तथा इन्हें तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार लगभग 2 गुणा अभ्यर्थियों की संख्या सम्मलित की गई है। इन अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु अलग से सूचित किया जायेगा। अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन करने के बाद पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार विज्ञापित पदों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति हेतु बोर्ड द्वारा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग, बीकानेर को नियमानुसार अभिस्तावित किये जायेंगे।