CET Result : सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल का परिणाम जारी, परीक्षार्थी रिजल्ट एवं प्राप्तांक यहाँ से करे चेक



राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सेकेंडरी लेवल का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी नीचे दिए गए SSO Portal के माध्यम से अपना रिजल्ट एवं प्राप्तांक चेक करें।

CET Result निम्न लिंक से देखें-

https://recruitment.rajasthan.gov.in/candidateloginservlet

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा CET सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी 2023, 5 फरवरी 2023 एवं 11 फरवरी 2023 को किया गया था। इस परीक्षा में 16,33,632 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें से 11,84,709 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे और 4,48,923 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। बोर्ड द्वारा CET स्नातक स्तर का परिणाम पहले से ही घोषित किया जा चुका है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कल 17 भर्तियों का परीक्षा कैलेंडर जारी किया था, अभ्यर्थियों को बता देते हैं कि इनमें से अधिकांश भर्तियाँ CET के माध्यम से ही होनी है।