राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती 2022 (लेवल-2) का परीक्षा परिणाम अभ्यर्थी नीचे दी गई ऑफिसियल वेबसाइट से देखें।
Result Official Website
https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=ApBuI6wdvnNKC6MoOgFsfXwFRsE7cKLr#
अध्यापक भर्ती 2022 लेवल-2 में चयनित अभ्यर्थियों को बता देते हैं कि अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है। RSSB की वेबसाइट पर जो सूचियां जारी की गई है वे पूर्णतया अस्थाई व अनन्तिम है तथा इन्हें तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार लगभग 2 गुणा अभ्यर्थियों की संख्या सम्मलित की गई है। इन अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु अलग से सूचित किया जायेगा। अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन करने के बाद पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार विज्ञापित पदों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति हेतु बोर्ड द्वारा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग, बीकानेर को नियमानुसार अभिस्तावित किये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की Official Website का समय-समय पर अवलोकन करते रहें।